Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
41. वास्तविक सूर्यास्त और आभासी सूर्यास्त के बीच लगभग कितने समय का अंतर होता है?
- (A) 2 मिनट
- (B) 1 मिनट
- (C) 4 मिनट
- (D) 3 मिनट
42. इन्द्रधनुष किस प्रकार का स्पेक्ट्म है ?
- (A) प्राकृतिक स्पेक्ट्म
- (B) कृत्रिम स्पेक्ट्म
- (C) कृत्रिम स्पेक्ट्म और प्राकृतिक स्पेक्ट्म
- (D) सभी कथन सत्य है
43. अत्यधिक ऊँचाई पर आकाश में वायुयान से सफर करने पर आकाश का रंग कैसा दिखता है ?
- (A) लाल
- (B) काला
- (C) पीला
- (D) नीला
44. किसी वस्तु का प्रतिबिंब आँख के जिस भाग पर पड़ता है, वह है ?
- (A) कॉर्निया
- (B) रेटिना
- (C) आइरिस
- (D) पुतली
45. चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है ?
- (A) न्यूटन
- (B) टेसला
- (C) एम्पीयर
- (D) मीटर
0 Comments