Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
431. निम्न में से कौन-सा आभासी बल है ?
- (A) अभिकेंद्र बल
- (B) प्रतिक्रिया बल
- (C) नाभिकीय बल
- (D) अपकेंद्र बल
432. बल की परिभाषा मिलती है ?
- (A) गति के प्रथम नियम से
- (B) गति के तृतीय नियम से
- (C) गति के द्वितीय नियम से
- (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
433. एकसमान गति वाला पिंड ?
- (A) त्वरित नहीं होता है
- (B) सदैव त्वरित होता है
- (C) त्वरित हो सकता है
- (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
434. किसी गतिशील वस्तु के वेग-परिवर्तन की दर कहलाती है ?
- (A) चाल
- (B) मंदन
- (C) संवेग
- (D) त्वरण
435. किसी वास्तु के ऋणात्मक त्वरण को कहते हैं ?
- (A) संवेग
- (B) मंदन
- (C) त्वरण
- (D) उपयुक्त में से कोई नहीं
0 Comments