Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
76. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है ?
- (A) वेग
- (B) द्रव्यमान
- (C) कोणीय वेग
- (D) त्वरण
77. रॉकेट किस के सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
- (A) ऊर्जा संरक्षण
- (B) बर्नोली प्रमेय
- (C) संवेग संरक्षण
- (D) इनमें से कोई नहीं
78. गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया ?
- (A) गैलीलियो
- (B) न्यूटन
- (C) कॉपरनिकस
- (D) इनमें से कोई नहीं
79. पास्कल इकाई है ?
- (A) दाब की
- (B) वर्षा की
- (C) आर्द्रता की
- (D) तापमान की
80. क्यूसेक से क्या मापा जाता है ?
- (A) जल की बहाव
- (B) जल की गहराई
- (C) जल की मात्रा
- (D) जल की शुद्धता
0 Comments