Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
91. जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्भव है ?
- (A) प्रथम नियम
- (B) द्वितीय नियम
- (C) तृतीय नियम
- (D) ये सभी
92. निम्नलिखित में से कौन-सी राशि सदिश नहीं है ?
- (A) वेग
- (B) आयतन
- (C) विस्थापन
- (D) बल
93. एंगस्ट्रम क्या मापता है ?
- (A) तरंगदैर्ध्य
- (B) आवर्तकाल
- (C) आवृत्ति
- (D) समय
94. किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया ?
- (A) सेल्सियस
- (B) जूल
- (C) डेवी
- (D) इनमें से कोई नहीं
95. उष्मा एक प्रकार की ऊर्जा है जिसे कार्य में बदला जा सकता है । इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सबसे पहले किसने दिया ?
- (A) सेल्सियस
- (B) डेवी
- (C) जूल
- (D) रामफोर्ड
0 Comments