Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
266. किसी प्रशीतित्र में ‘शीतल प्रणाली’ सदैव?
- (A) तली में होनी चाहिए
- (B) शीर्ष पर होनी चाहिए
- (C) कहीं भी हो सकती है
- (D) मध्य में होनी चाहिए
267. ‘हीलियम’ गैस को गुब्बारों में क्यों भरा जाता है?
- (A) वह वायु से हल्की है
- (B) उसका परमाणु क्रमांक 2 है
- (C) वह एक उत्कृष्ट गैस है
- (D) वह जल के अवयवों में से एक है
268. ‘अग्नि’ का सही वर्णन निम्नलिखित में से किसके द्वारा होता है?
- (A) सर्वतोमुखी टैंक
- (B) लड़ाकू विमान
- (C) दीर्घ-परास तोप
- (D) दीर्घ-परास मिसाइल
269. अति लघु समय अन्तरालों को सही-सही मापने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?
- (A) क्वार्ट्ज घड़ियाँ
- (B) पुल्सर
- (C) श्वेत वामन
- (D) परमाणु घड़ियाँ
270. यूरेनियम अन्तत: किस तत्व के स्थायी आइसोटोप में बदल जाता है?
- (A) थोरियम
- (B) रेडियम
- (C) पोलोनियम
- (D) सीसा
0 Comments