Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

361. किसी अर्द्धचालक को गर्म करने से उसके प्रतिरोध पर क्या प्रभाव पड़ता है?

  • (A) घटता है
  • (B) बढ़ता है
  • (C) घटता-बढ़ता रहता है
  • (D) अपरिवर्तित रहता है

362. यदि किसी प्रतिरोधक तार को लम्बा किया जाए, तो उसका प्रतिरोध?

  • (A) घटता है
  • (B) बढ़ता है
  • (C) स्थिर रहता है
  • (D) उपर्युक्त सभी

363. निम्नलिखित में से किसमें रासायनिक ऊर्जा वैद्युत ऊर्जा में बदल जाती है?

  • (A) डायनेमी
  • (B) परमणु बम
  • (C) बिजली का हीटर
  • (D) बैटरी

364. यदि तांबे के तार को दो गुना बढ़ा दिया जाये, तो उसका प्रतिरोध हो जायेगा?

  • (A) एक-चौथाई
  • (B) चार गुना
  • (C) आधा
  • (D) दोगुना

365. वैद्युत आवेश को भण्डारित करने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहते है?

  • (A) संधारित्र
  • (B) प्रेरक
  • (C) ट्रांजिस्टर
  • (D) परिणामित्र

    Categories: Physics GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *