Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

416. द्रव से वाष्प में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को कहते हैं ?

  • (A) वाष्पन
  • (B) गलन
  • (C) क्वथन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

417. दाब बढ़ने से किसी द्रव का क्वथनांक ?

  • (A) बढ़ेगा
  • (B) घटेगा
  • (C) अपरिवर्तित रहेगा
  • (D) कभी घटेगा कभी बढ़ेगा

418. अपद्रव्यों को मिलाने से गलनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

  • (A) बढ़ेगा
  • (B) घटेगा
  • (C) कभी घटेगा कभी बढ़ेगा
  • (D) अपरिवर्तित रहेगा

419. शीशे की छड़ जब भाप में रखी जाती है, इसकी लम्बाई बढ़ जाती है परन्तु इसकी चौड़ाई ?

  • (A) अप्रभावित रहती है
  • (B) अव्यवस्थित रहती है
  • (C) बढ़ जाता है
  • (D) घट जाता है

420. चांदी की उष्मीय चालकता तांबे की उष्मीय चालकता की अपेक्षा ?

  • (A) कम होती है
  • (B) विशिष्ट ऊष्मा
  • (C) ध्वनि की तीव्रता
  • (D) अधिक होती है

    Categories: Physics GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *