Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

436. निर्वात में स्वतंत्र रूप से गिरती सभी वस्तुओं के लिए किसका मान समान होगा ?

  • (A) वेग
  • (B) बल
  • (C) त्वरण
  • (D) चाल

437. यदि किसी वस्तु द्वारा तय की गई दूरी, समय के वर्ग के समानुपाती है, तो ?

  • (A) त्वरण नियत है
  • (B) त्वरण शून्य है
  • (C) वेग नियत है
  • (D) वेग और त्वरण दोनों परिवर्तीत है

438. वृत्ताकार पथ के चारों ओर पिण्ड की गति किसका उदाहरण है ?

  • (A) समान वेग, समान चाल
  • (B) समान वेग, परिवर्ती चाल
  • (C) समान चाल, परिवर्ती वेग
  • (D) इनमें से कोई नहीं

439. एकसमान वृत्तीय गति में ?

  • (A) त्वरण एवं वेग दोनों ही परिवर्ती होते हैं
  • (B) वेग व त्वरण दोनों ही नियत रहते हैं
  • (C) त्वरण एवं चाल नियत रहती है, जबकि वेग परिवर्ती होता है
  • (D) त्वरण एवं चाल दोनों हो नियत रहते है

440. दूध को मथने पर क्रीम अलग हो जाती है, इसका कारण है ?

  • (A) अपकेंद्र बल
  • (B) गुरुत्वीय बल
  • (C) घर्षण बल
  • (D) अभिकेंद्र बल

    Categories: Physics GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *