Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
126. कैमरे में किस प्रकार का लेन्स उपयोग में लाया जाता है ?
- (A) उत्तल
- (B) वर्तुलाकार
- (C) समान मोटाई का
- (D) अवतल
127. नेत्र दान में दाता की आँख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है ?
- (A) लेंस
- (B) कार्निया
- (C) पूरी आँख
- (D) रेटिना
128. मनुष्य के आँख में प्रकाश तरंगे किस स्थान पर स्नायु उद्वेगों में परवर्तित होती है ?
- (A) नेत्र तारा में
- (B) रेटिना से
- (C) लेन्स से
- (D) कॉर्निया से
129. मायोपिया से क्या तात्पर्य है ?
- (A) निकट दृष्टि दोष
- (B) वर्णान्धता
- (C) दूर दृष्टि दोष
- (D) इनमें से कोई नहीं
130. दूरबीन का आविष्कार किया था ?
- (A) एडीसन
- (B) गुटिनबर्ग
- (C) गैलीलियो
- (D) इनमें से कोई नहीं
0 Comments