Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
131. पानी से भरे तालाब की गहराई किस कारण कम दिखायी देती है ?
- (A) अपवर्तन
- (B) परावर्तन
- (C) विवर्तन
- (D) इनमें से कोई नहीं
132. साबुन के बुलबुले के चमकीले रंग निम्नलिखित में से किसके कारण होते हैं ?
- (A) प्रकीर्णन
- (B) विक्षेपण
- (C) विवर्तन
- (D) इनमें से कोई नहीं
133. निम्नलिखित में से किसमें उच्चतम ऊर्जा होती है ?
- (A) नीला प्रकाश
- (B) लाल प्रकाश
- (C) पीला प्रकाश
- (D) हरा प्रकाश
134. निम्नलिखित प्रक्रमों में से किस एक के साथ पद CMYK सम्बन्धित है ?
- (A) ऑफसेट प्रिंटिंग
- (B) वोटिंग मशीन
- (C) रेलवे संकेतन
- (D) इनमें से कोई नहीं
135. जल में वायु का बुलबुला किसकी भाँति व्यवहार करेगा ?
- (A) उत्तल लेंस
- (B) उत्तल दर्पण
- (C) अवतल लेंस
- (D) अवतल दर्पण
0 Comments