Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

136. प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्यूनतम होती है ?

  • (A) वायु
  • (B) जल
  • (C) काँच
  • (D) निर्वात

137. किसी तारे के रंग से तारे का क्या पता चलता है ?

  • (A) तारे का दुरी
  • (B) तारे का ताप
  • (C) तारे का भार
  • (D) तारे का आकर

138. निम्नलिखित तिथियों में से किसमें दोपहर को आपकी छाया सबसे छोटी होती है ?

  • (A) 12 अप्रैल
  • (B) 2 मार्च
  • (C) 18 मार्च
  • (D) 21 जून

139. पीले रंग का पूरक रंग है ?

  • (A) नारंगी
  • (B) लाल
  • (C) नीला
  • (D) हरा

140. पानी के ऊपर तेल परत का चमकना उदाहरण है ?

  • (A) व्यतिकरण का
  • (B) प्रकीर्णन का
  • (C) अपवर्तन का
  • (D) इनमें से कोई नहीं

    Categories: Physics GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *