Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
141. तरण ताल वास्तविक गहराई से कम गहरा दिखाई देता है इसका क्या कारण है ?
- (A) प्रकीर्णन
- (B) व्यतिकरण
- (C) अपवर्तन
- (D) प्रकाश
142. बाह्य अंतरिक्ष में किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश दिखायी देगा ?
- (A) काला
- (B) लाल
- (C) सफेद
- (D) नीला
143. अबिन्दुकता का दोष दूर करने के लिए निम्नलिखित में से किस लेंस का प्रयोग करना चाहिए ?
- (A) अवतल लेंस
- (B) उत्तल लेंस
- (C) सिलिंडरी लेंस
- (D) द्विफोकसी लेंस
144. एक प्रिज्म से गुजरने पर जो प्रकाश सबसे अधिक अपवर्तित होता है, वह है ?
- (A) हरा
- (B) बैंगनी
- (C) लाल
- (D) नारंगी
145. वस्तुओं का आवेशन किसके स्थानान्तरण के फलस्वरूप होता है ?
- (A) न्यूट्रॉन
- (B) प्रोटॉन
- (C) इलेक्ट्रॉन
- (D) पोजिट्रॉन
0 Comments