Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

151. एकीकृत परिपथ में प्रयुक्त अर्द्धचालक चिप निम्न की बनी होती है ?

  • (A) सिलिकॉन
  • (B) जिरकॉन
  • (C) कार्बन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

152. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को क्या कहते हैं ?

  • (A) रेक्टीफायर
  • (B) ट्रान्सफार्मर
  • (C) ट्रान्समीटर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

153. स्थायी चुम्बक बनाये जाते हैं ?

  • (A) तांबे के
  • (B) इस्पात के
  • (C) नर्म लोहे के
  • (D) ये सभी

154. चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है ?

  • (A) वेबर
  • (B) डोमेन
  • (C) गौस
  • (D) हेनरी

155. शुष्क सेल में जो ऊर्जा संग्रहित रहती है वह है ?

  • (A) उष्मीय ऊर्जा
  • (B) रासायनिक ऊर्जा
  • (C) वैद्युत् ऊर्जा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

    Categories: Physics GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *