Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
156. बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है ?
- (A) स्विच
- (B) रेक्टिफायर
- (C) रेगुलेटर
- (D) अन्य
157. फैराडे का नियम किस प्रकिया से सम्बन्धित है ?
- (A) गैसों का दाब
- (B) गैसों की अभिक्रिया
- (C) तापमान एवं दाब
- (D) इलेक्ट्रोलाइसिस
158. निम्न में कौन विधुत अचुम्बकीय है ?
- (A) कोबाल्ट
- (B) क्रोमियम
- (C) तांबा
- (D) निकिल
159. चुम्बकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर के बीच के कोण को कहते हैं ?
- (A) चुम्बकीय आघूर्ण
- (B) चुम्बकीय नति
- (C) चुम्बकीय दिकपात्
- (D) इनमें से कोई नहीं
160. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रकृति में अनुचुम्बकीय है ?
- (A) हाइड्रोजन
- (B) ऑक्सीजन
- (C) नाइट्रोजन
- (D) लौह
0 Comments