Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

441. निम्नलिखित में से कौन-सी जड़त्व की माप है ?

  • (A) वेग
  • (B) द्रव्यमान
  • (C) भार
  • (D) त्वरण

442. जड़त्व का गुण ?

  • (A) किसी भी वस्तु में नहीं होता
  • (B) किसी-किसी वस्तु में होता है
  • (C) प्रत्येक वस्तु में होता है
  • (D) केवल गतिशील वस्तु में होता है

443. न्यूटन का प्रथम गति का नियम संकल्पना देता है ?

  • (A) संवेग की
  • (B) ऊर्जा की
  • (C) कार्य की
  • (D) जड़त्व की

444. किसी गतिशील पिण्ड का वेग आधा करने से उसका संवेग हो जाता है ?

  • (A) आधा
  • (B) दोगुना
  • (C) चार गुना
  • (D) एक चौथाई

445. क्रिया-प्रतिक्रिया का नियम है ?

  • (A) न्यूटन का प्रथम नियम
  • (B) न्यूटन का द्वितीय नियम
  • (C) न्यूटन का तृतीय नियम
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

    Categories: Physics GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *