Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
176. टेलीविजन का अविष्कार किसने किया था ?
- (A) जे. एल. वेयर्ड
- (B) जॉन्सन
- (C) गैलीलियो
- (D) स्टीफन
177. टेलिस्कोप का आविष्कारक किसे माना जाता है ?
- (A) जॉन्सन
- (B) रदरफोर्ड
- (C) गैलीलियो
- (D) न्यूटन
178. गुरुत्वाकर्षण नियमों के आविष्कारक किसे माना जाता है ?
- (A) न्यूटन
- (B) नील्स बोर
- (C) रदरफोर्ड
- (D) जे एल वेयर्ड
179. एक जूल में कितने कैलोरी होते हैं ?
- (A) 0.25
- (B) 0.41
- (C) 0.24
- (D) 0.76
180. वह उपकरण कौन-सा है जिससे समुद्रों की गहराई को मापने के लिए ध्वनि तरंग का प्रयोग किया जाता है ?
- (A) सोनार
- (B) आल्टीमीटर
- (C) रडार
- (D) इनमें से कोई नहीं
0 Comments