Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
181. निम्नलिखित में से कौन-सा यंत्र प्रत्यावर्ती धारा को एकदिश धारा में परिवर्तित करता है ?
- (A) आल्टरनेटर
- (B) कन्डेन्सर
- (C) ट्रान्सफ़ॉर्मर
- (D) इनमें से कोई नहीं
182. साइक्लोट्रान किसको त्वरित करने के लिए प्रयुक्त किया जाता है ?
- (A) परमाणु
- (B) आयन
- (C) प्रोटॉन
- (D) ये सभी
183. निम्नलिखित युग्मों में से किन भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नहीं है ?
- (A) बल एवं दाब
- (B) भार एवं बल
- (C) आवेग एवं संवेग
- (D) कार्य एवं ऊर्जा
184. एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज का स्तर ?
- (A) पहले जितना होगा
- (B) थोड़ा नीचे आएगा
- (C) थोड़ा ऊपर आएगा
- (D) इनमें से कोई नहीं
185. एक बीकर में पानी पर बर्फ तैर रही है, जब बर्फ पूर्णतः पिघल जाएगी तो बीकर में पानी का तल ?
- (A) बढ़ेगा
- (B) पहले बढ़ेगा बाद में घटेगा
- (C) घटेगा
- (D) उतना ही रहेगा
0 Comments