Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
186. जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है क्योंकि ?
- (A) बोतल हिमांक पर सिकुड़ती है
- (B) पानी गर्म करने पर फैलता है
- (C) बोतल के बाहर का तापक्रम अंदर से ज्यादा होता है
- (D) पानी जमने पर फैलता है
187. पहाड़ी पर चढ़ता एक व्यक्ति आगे की ओर झुक जाता है क्योंकि ?
- (A) तेज चल सके
- (B) स्थायित्व बढ़ाने के लिए
- (C) शक्ति संरक्षण हेतु
- (D) फिसलने की संभावना कम हो जाए
188. यदि हम भूमध्य रेखा से ध्रुवों की और जाते हैं तो g का मान ?
- (A) बढ़ता है
- (B) वही बना रहता है
- (C) घटता है
- (D) इनमें से कोई नहीं
189. बल गुणनफल है ?
- (A) द्रव्यमान और वेग का
- (B) भार और त्वरण का
- (C) द्रव्यमान और त्वरण का
- (D) भार और वेग का
190. शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं का ?
- (A) समान वेग होता है
- (B) समान बल होता है
- (C) समान गति होती है
- (D) समान त्वरण होता है
0 Comments