Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

191. एक लकड़ी झूले पर बैठी स्थिति में झूला झूल रही है, उस लड़की के खड़े हो जाने पर दोलनों का आवर्त काल ?

  • (A) कम हो जाएगा
  • (B) अपरिवर्तित रहेगा
  • (C) अधिक हो जाएगा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

192. यदि किसी वस्तु का वेग दुगना कर दिया जाए तो ?

  • (A) संवेग दुगना हो जाता है
  • (B) गतिज ऊर्जा चार गुनी हो जाती है
  • (C) उपर्युक्त दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

193. निम्नलिखित में सदिश राशि है ?

  • (A) वेग
  • (B) लम्बाई
  • (C) समय
  • (D) द्रव्यमान

194. न्यूटन की गति का प्रथम नियम क्या कहलाता है ?

  • (A) संवेग संरक्षण का नियम
  • (B) गतिशीलता का नियम
  • (C) जड़त्व का नियम
  • (D) इनमें से कोई नहीं

195. दो वेक्टर जिनका मान अलग है ?

  • (A) उनकी दिशा अलग होगी
  • (B) उनका परिणाम शून्य होगा
  • (C) उनका परिणाम शून्य नहीं हो सकता
  • (D) इनमें से कोई नहीं

    Categories: Physics GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *