Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

196. बर्फ पर स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है कि दाब बढ़ाने पर बर्फ का गलनांक ?

  • (A) घट जाता है
  • (B) बढ़ जाता है
  • (C) अपरिवर्तित रहता है
  • (D) पहले घटता है फिर बढ़ता है

197. जब कोई नाव नदी से समुद्र में प्रवेश करती है तो ?

  • (A) थोड़ी ऊपर की ओर उठ जाती है
  • (B) थोड़ी डूब जाती है
  • (C) अपरिवर्तित रहती है
  • (D) इनमें से कोई नहीं

198. निम्नलिखित में से किसमें गतिज ऊर्जा नहीं है ?

  • (A) चली हुई गोली
  • (B) खिंचा हुआ धनुष
  • (C) चलता हथौड़ा
  • (D) बहता हुआ पानी

199. जब एक चल वस्तु की गति दुगुनी हो जाती है तो उसकी गतिज ऊर्जा ?

  • (A) दुगुनी हो जाती है
  • (B) तीन गुनी बढ़ जाती है
  • (C) समान रहती है
  • (D) चौगुनी हो जाती है

200. जब दूध को बिलोया जाता है तो उसमें से मक्खन अलग हो जाता है, इसका कारण है ?

  • (A) गुरुत्वाकर्षण बल
  • (B) घर्षण बल
  • (C) केन्द्रापसारी बल
  • (D) ऊष्मा

    Categories: Physics GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *