Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
201. कोई साईकिल सवार किसी मोड़ में घूमता है, तो वह ?
- (A) बाहर की ओर झुकता है
- (B) अंदर की ओर झुकता है
- (C) आगे की ओर झुकता है
- (D) बिल्कुल नहीं झुकता है
202. जब हम रबड़ के गद्दे वाले सीट पर बैठते हैं या गद्दे पर लेटते है तो उसका आकर परिवर्तित हो जाता है, ऐसे पदार्थ में पाया जाता है ?
- (A) गतिज ऊर्जा
- (B) विखण्डन ऊर्जा
- (C) संचित ऊर्जा
- (D) स्थितिज ऊर्जा
203. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम इस कथन को वैध ठहराता है कि द्रव्य का न तो सृजन किया जा सकता है और न ही विनाश ?
- (A) ऊर्जा संरक्षण का नियम
- (B) परासरण का नियम
- (C) द्रव्यमान संरक्षण का नियम
- (D) इनमें से कोई नहीं
204. कोई भी नाव डूब जाएगी, यदि वह पानी हटाती है, अपने ?
- (A) आयतन के बराबर
- (B) पृष्ठ भाग के बराबर
- (C) घनत्व के बराबर
- (D) भार के बराबर
205. द्रव में आंशिक या पूर्णतः डूबे हुए किसी ठोस द्वारा प्राप्त उछाल की मात्रा निर्भर करती है ?
- (A) ठोस द्वारा हटाये गए द्रव की मात्रा पर
- (B) ठोस के भार पर
- (C) ठोस के द्रव्यमान पर
- (D) इनमें से कोई नहीं
0 Comments