Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
206. लैम्प की बत्ती में तेल चढ़ता है, क्योंकि ?
- (A) तेल बहुत हल्का है
- (B) कैपिलरी क्रिया के कारण
- (C) सतह तनाव घटने के कारण
- (D) तेल वाष्पशील है
207. सूई का पानी के ऊपर तैरने का कारण है ?
- (A) पृष्ठ तनाव
- (B) आसंजन
- (C) ससंजन
- (D) केशिकत्व
208. पानी से निकलने पर सेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते हैं, इसका कारण हैं ?
- (A) घर्षण
- (B) पृष्ठ तनाव
- (C) प्रत्यास्थता
- (D) श्यानता
209. द्रव की बूंद की आकृति गोलाकार होने का कारण है ?
- (A) श्यानता
- (B) अल्प भार
- (C) पृष्ठ तनाव
- (D) वायुमण्डलीय दाब
210. यदि लोलक की लम्बाई चार गुणी कर दी जाए तो लोलक के झूलने का समय ?
- (A) घटता है
- (B) चार गुना हो जाता है
- (C) एक चौथाई हो जाता है
- (D) दुगुना होता है
0 Comments