Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

221. वह ताप जिस पर बर्फ, पानी और वाष्प संतुलन में रहता है, कहा जाता है ?

  • (A) हिमांक
  • (B) त्रिक बिन्दु
  • (C) क्रांतिक ताप
  • (D) क्वथनांक

222. किसी द्रव का वाष्पीकरण होने से उसका तापमान ?

  • (A) बढ़ेगा
  • (B) अपरिवर्तित रहेगा
  • (C) तेजी से बढ़ेगा
  • (D) घटेगा

223. निम्नतापी इंजनों का अनुप्रयोग होता है ?

  • (A) पनडुब्बी नोदन में
  • (B) अतिचालकता विषयक अनुसंधानों में
  • (C) रॉकेट प्रौद्योगिकी में
  • (D) तुषारमुक्त प्रशीतित्रों में

224. वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है ?

  • (A) कार्बन डाईऑक्सायड
  • (B) जलवाष्प
  • (C) हीलियम
  • (D) धूलकण

225. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है ?

  • (A) विवर्तन के कारण
  • (B) प्रकीर्णन के कारण
  • (C) परावर्तन के कारण
  • (D) अपवर्तन के कारण

    Categories: Physics GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *