Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
226. इंद्रधनुष कितने रंग दिखाता है ?
- (A) 7
- (B) 10
- (C) 12
- (D) 5
227. मृगतृष्णा बनने का कारण है ?
- (A) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
- (B) अपवर्तन
- (C) परावर्तन
- (D) विसरण
228. पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है, जब प्रकाश जाता है ?
- (A) जल से कांच में
- (B) वायु से जल में
- (C) हीरे से कांच में
- (D) वायु से कांच में
229. किस गुण-धर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है ?
- (A) प्रकीर्णन
- (B) उत्प्लावन
- (C) अपवर्तन
- (D) परावर्तन
230. सूर्य ग्रहण कब होता है ?
- (A) प्रतिपदा
- (B) चतुर्थांश चन्द्रमा के दिन
- (C) पूर्णिमा को
- (D) किसी भी दिन
0 Comments