Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

271. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है, जिसे भारतीय मिसाइल प्रौद्योगिकी का पिता कहा जाता है?

  • (A) डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम
  • (B) डॉ. यू. आर. राव
  • (C) डॉ. होमी भाभा
  • (D) डॉ. चिदंबरम

272. यूरेनियम के रेडियोएक्टिव विघटन के फलस्वरूप अन्तत: क्या बनता है?

  • (A) थोरियम
  • (B) रेडियम
  • (C) सीसा
  • (D) पोलोनियम

273. कोयले की किस किस्म में मूल पादप द्रव्य के अभिज्ञेय अवशेष पाए जाते है?

  • (A) लिग्नाइट
  • (B) एन्थ्रेसाइट
  • (C) बिटुमिन
  • (D) पीट

274. किसी रेडियोसक्रिय पदार्थ का आधा जीवन चार महीनों का होता है, उसका तीन-चौथाई भाग कितने महीनों में नष्ट हो जाता है?

  • (A) 4 महीने
  • (B) 6 महीने
  • (C) 8 महीने
  • (D) 12 महीने

275. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है जिसने एक महत्वपूर्ण नैदानिक यंत्र के एम.आर.आई. के विकास में सहायता की और उसके लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया?

  • (A) पाल.सी. लोटरबर
  • (B) सिडनी ब्रेनर
  • (C) एच. रॉबर्ट हॉर्विटज
  • (D) जॉन. ई. स्लटन

    Categories: Physics GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *