Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
451. निम्नलिखित में से उत्प्लावन बल किस कारक पर निर्भर करता है ?
- (A) घनत्व
- (B) गुरुत्वाकर्षण
- (C) आयतन
- (D) बल
452. जल का ताप बढ़ाने पर इसकी श्यानता ?
- (A) कम होगी
- (B) बढ़ेगी
- (C) बढ़ेगी या घटेगी दोनों
- (D) अपरिवर्तनीय रहेगी
453. बर्फ पानी पर तैरती है क्योंकि ?
- (A) बर्फ का घनत्व उतना हो होता है, जितना की पानी का
- (B) बर्फ ठोस होती है तथा पानी तरल
- (C) बर्फ का घनत्व पानी के अपेक्षाकृत कम होता है
- (D) बर्फ का घनत्व पानी के अपेक्षाकृत अधिक होता है
454. किसी वस्तु का गुरुत्वीय त्वरण निर्भर करता है ?
- (A) आकर पर
- (B) द्रव्यमान पर
- (C) त्रिज्या पर
- (D) ये सभी
455. पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र की तीव्रता अधिकतम होती है ?
- (A) ध्रुवों पर
- (B) विषुवत रेखा पर
- (C) पृथ्वी के केंद्र पर
- (D) भू-पृष्ठ पर
0 Comments