Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

291. ‘2G स्पेक्ट्रम’ में प्रयुक्त ‘G’ अक्षर क्या द्योतित करता है?

  • (A) ग्लोबल
  • (B) गूगल
  • (C) जेनेरेशन
  • (D) गर्वेन्स

292. ऑटोहॉन किस अविष्कार के लिए प्रसिद्ध है?

  • (A) खनन का सेफ्टी लैम्प
  • (B) एटम बम
  • (C) एक्स-किरणें
  • (D) टेलीविजन

293. भारत में समस्त अन्तरिक्ष यान प्रचालन का मर्म केंद्र एम.सी.एफ. का मुख्यालय कहाँ है?

  • (A) थुम्बा – केरल
  • (B) हैदराबाद – आंध्र प्रदेश
  • (C) हासन – कर्नाटक
  • (D) श्रीहरिकोटा – आंध्र प्रदेश

294. तारकोल वाली सड़कों पर टूट-फूट तब होती है, जब उनमें?

  • (A) अत्यधिक यातायात हो
  • (B) सड़क पर पानी स्थिर हो जाए
  • (C) ढाल न हो
  • (D) रख-रखाव न हो

295. पिक्नोमीटर नामक उपकरण का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है?

  • (A) सौर विकिरण की तीव्रता
  • (B) घनत्व
  • (C) उच्च तामपान
  • (D) भूकम्प की तीव्रता

    Categories: Physics GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *