Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
296. सूखी बर्फ क्या है?
- (A) बेंजोइक एसिड
- (B) बिना पानी की ठोस बर्फ
- (C) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
- (D) ग्लेसियल एसिटिक एसिड
297. भारत की मिसाइल अग्नि-2 है?
- (A) पृथ्वी से आकाश मिसाइल
- (B) न्यूक्लीय अम्ल
- (C) पृथ्वी से सागर मिसाइल
- (D) पृथ्वी से पृथ्वी मिसाइल
298. घरेलू प्रशीतित्र में सामान्यत: कौनसा प्रशीतक प्रयोग में लाते है?
- (A) ऑक्सीजन
- (B) नियॉन
- (C) फ्रेयॉन
- (D) नाइट्रोजन
299. निम्नलिखित में से सजीवन उत्पन्न करने वाली वह कौनसी तकनीक है जिसमें एक प्रतिबिम्ब दूसरे में बदल जाता है?
- (A) आकृतिक निरूपण
- (B) अन्त: स्थापन
- (C) क्रमवीक्षण
- (D) इनमें से कोई नही
300. एस. चन्द्रशेखर का नाम निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में साथ जुड़ा हुआ है?
- (A) रसायन-विज्ञान
- (B) तरल-यांत्रिकी
- (C) खगोल-भौतिकी
- (D) इनमें से कोई नही
0 Comments