Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
316. टेलीफोन का अविष्कार किसने किया था?
- (A) एलेक्जेंडर ग्राहम बेल
- (B) जी. मार्कोनी
- (C) थॉमस बेरो
- (D) जे. एल. बेयर्ड
317. पेनिसिलिन का अविष्कार किसने किया था?
- (A) एडवर्ड जेनर
- (B) जेम्स सिम्पसन
- (C) क्रिस्टिअन बर्नार्ड
- (D) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग
318. नासा के किससे संबंधित मिशन का नाम ‘जूनो’ है?
- (A) मंगल
- (B) शनि
- (C) बृहस्पति
- (D) इनमें से कोई नही
319. अन्तरिक्ष एवं संबंधित विज्ञानों में अनुसंधान के लिए प्रमुख राष्ट्रीय केन्द्र, जिसे भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला कहते है, कहाँ स्थित है?
- (A) देहरादून
- (B) अहमदाबाद
- (C) बंगलुरु
- (D) पुणे
320. आलेख पाठ, ध्वनि, वीडियो तथा सजीवन के संयोजन में सूचना को कहा जाता है?
- (A) बहु-फलकिका
- (B) बहुक्रमादेश
- (C) बहु-संसाधन
- (D) बहु-मिडिया
0 Comments