Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
321. 2003 में छोड़े गये भारत के मौसम अनुसंधान उपग्रह (मैट सैट) को क्या नाम दिया गया है?
- (A) कल्पना-1
- (B) आर्यभट्ट-1
- (C) विक्रम-1
- (D) भास्कर-1
322. उड़ान-अभिलेखी का तकनीकी नाम क्या है?
- (A) अँधा बक्सा
- (B) गहरा बक्सा
- (C) ऊंचाई मापी यंत्र
- (D) काला बक्सा
323. भारत के ऐसे प्रथम राष्ट्रपति कौन थे जिन्होंने भारतीय वायु सेना के सुखोई फाइटर एयरक्राफ्ट में 30 मिनट की उड़ान भरी थी?
- (A) श्रीमती प्रतिभा पाटिल
- (B) के. आर. नारायण
- (C) डॉ. शंकर लाल शर्मा
- (D) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
324. आधुनिक पनडुब्बियों में निम्नलिखित में से कौनसा ईंधन प्रयोग किया जाता है?
- (A) पेट्रोल
- (B) नाभिकीय ईंधन
- (C) डीजल
- (D) कोयला
325. भारत के चन्द्र मिशन को क्या नाम दिया गया है?
- (A) चन्द्रयान-1
- (B) विक्रम-1
- (C) कल्पना-2
- (D) इनसेट-5
0 Comments