Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

456. पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र की तीव्रता अधिकतम होती है ?

  • (A) सतह पर
  • (B) धुर्वों पर
  • (C) विषुवत रेखा पर
  • (D) गुरुत्वाकर्षण केंद्र पर

457. गुरुत्वीय त्वरण का मान शून्य होगा ?

  • (A) अक्षांशों पर
  • (B) धुर्वों पर
  • (C) पृथ्वी की सतह पर
  • (D) पृथ्वी के केंद्र पर

458. पृथ्वी की बढ़ती गहराई के साथ गुरुत्वीय त्वरण का मान ?

  • (A) घटता है
  • (B) स्थिर रहता है
  • (C) बढ़ता है
  • (D) इनमें से कोई नहीं

459. G का मान निर्भर करता है ?

  • (A) समीप रखे अन्य पिण्ड के द्रव्यमान पर
  • (B) पिण्डों के द्रव्यमानों पर
  • (C) पिण्डों के मध्य की दूरी पर
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

460. किसी वस्तु का कार्य हो सकता है ?

  • (A) धनात्मक
  • (B) शून्य
  • (C) ऋणात्मक
  • (D) ये सभी

    Categories: Physics GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *