Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

326. गैल्वेनाइज्ड लोहा बनाने के लिए लोहे पर किसका लेप किया जाता है?

  • (A) निकेल का
  • (B) जिंक का
  • (C) सल्फर का
  • (D) क्रोमियम का

327. ‘प्रकाश वर्ष’ निम्नलिखित में से किसका मात्रक होता है?

  • (A) काल
  • (B) खगोलीय दूरी
  • (C) प्रकाश की तीव्रता
  • (D) वेग

328. जब किसी वस्तु को पृथ्वी से चाँद पर ले जाया जाए तो?

  • (A) भार और द्रव्यमान दोनों एक समान रहते है
  • (B) भार और द्रव्यमान दोनों बदल जाते है
  • (C) भार बदल जाता है, परन्तु द्रव्यमान उतना ही रहता है
  • (D) द्रव्यमान बदल जाता है, परन्तु भार उतना ही रहता है

329. सेकण्ड के लोकक की काल अवधि है?

  • (A) 2 सेकण्ड
  • (B) 1 सेकण्ड
  • (C) 1.5 सेकण्ड
  • (D) 0.5 सेकण्ड

330. परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धांत पर काम करता है?

  • (A) तापीय दहन
  • (B) विखण्डन
  • (C) संलयन
  • (D) इनमें से कोई नही

    Categories: Physics GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *