Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
336. निम्नलिखित में से कौनसा पदार्थ अतिशितित द्रव है?
- (A) अमोनिया
- (B) आइसक्रीम
- (C) लकड़ी
- (D) कांच
337. सीसे के संचयन वाले सेल में किस अम्ल का प्रयोग होता है?
- (A) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
- (B) नाइट्रिक एसिड
- (C) सल्फ्यूरिक एसिड
- (D) फास्फोरिक एसिड
338. जहाजों में समय मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण है?
- (A) क्रोनोमीटर
- (B) बोलोमीटर
- (C) गेल्वेनोमीटर
- (D) सोनोमीटर
339. जल प्रवाह को मापने की यूनिट क्या है?
- (A) ओम मीटर
- (B) मिली क्यूरी
- (C) क्यूसेक
- (D) माइक्रो म्हो
340. पदार्थ की तरंगें किस प्रकार की होती है?
- (A) विद्युत्-चुम्बकीय तरंगें
- (B) दे ब्रॉगली तरंगें
- (C) अनुदैधर्य तरंगें
- (D) अनुप्रस्थ तरंगें
0 Comments