Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
341. निम्नलिखित में से भारत का वह राज्य कौनसा है जो गंधक के उत्पादन में आगे है?
- (A) महाराष्ट्र
- (B) पंजाब
- (C) तमिलनाडु
- (D) असम
342. कोई भी नाव नही डूबेगी, यदि वह पानी हटाती है अपने?
- (A) भार के बराबर
- (B) आयतन के बराबर
- (C) घनत्व के बराबर
- (D) पृष्ठ भाग के बराबर
343. भारत की सबसे पहली इंजनियरी शिक्षा संस्था है?
- (A) बी.एच.यू. (आई.टी.) वाराणसी
- (B) रुड़की इंजिनियरिंग कॉलेज (आई.आई.टी. रुड़की)
- (C) आई.आई.टी. खड़गपुर
- (D) बिरला प्रौद्योगिकी तथा विज्ञान संस्थान, पिलानी
344. किसी स्थान पर चुम्बकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर के बीच कोण कैसा होता है?
- (A) अक्षांश
- (B) दिगंश
- (C) नीति
- (D) समक्रांतिक
345. लेसर का अविष्कार किसने किया था?
- (A) फ्रेंड मोरिसन
- (B) सर फ्रैंक ह्रिन्टल
- (C) सेमर क्रे
- (D) टी. एच. मेमैन
0 Comments