Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
346. निमज्जित वस्तु का पता लगाने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
- (A) सोनार
- (B) रडार
- (C) पल्सर
- (D) कवासार
347. वह उपकरण कौनसा है जिससे समुद्रों की गहराई को मापने के लिए ध्वनि तरंगों का प्रयोग किया जाता है?
- (A) रडार
- (B) ऑल्टीमीटर
- (C) वैन्चुरीमीटर
- (D) सोनार
348. यदि कोई दण्ड चुम्बक दो बराबर हिस्सों में काट दिया जाए, तो प्रत्येक टुकड़े की ध्रुवीय शक्ति पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
- (A) आधी हो जायेगी
- (B) दुगुनी हो जायेगी
- (C) शून्य हो जायेगी
- (D) यथावत रहेगी
349. स्थिर वैद्युत अवक्षेपित्र का प्रयोग किसे नियंत्रित करने के लिए किया जाता है?
- (A) रेडियो सक्रिय प्रदूषक
- (B) रासायनिक प्रदूषक
- (C) वायु प्रदूषक
- (D) जल प्रदूषक
350. उपग्रह संचार के लिए कौनसा विद्युत् चुम्बकीय विकिरण प्रयुक्त किया जाता है?
- (A) अवरक्त
- (B) पराबैंगनी
- (C) मिलीमीटर तरंग
- (D) सूक्ष्म तरंग
0 Comments