Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
351. किसी चुम्बकीय क्षेत्र में जब कुण्डली को घुमाते है, तो कुण्डली में प्रेरित धारा पैदा होती है| इस सिद्धांत का उपयोग्ग किया जाता है?
- (A) वैद्युत जनरेटर बनाने के लिए
- (B) वैद्युत वाटमापी बनाने के लिए
- (C) वैद्युत मोटर बनाने के लिए
- (D) विद्युत् चुम्बक बनाने के लिए
352. उपकरणों को किससे घेर कर उन्हें बाह्रा चुम्बकीय प्रभावों से बचाया जा सकता है ?
- (A) रबर की शील्ड
- (B) लोहे की शील्ड
- (C) काँच की शील्ड
- (D) पीतल की शील्ड
353. यदि किसी चुम्बक तीसरा ध्रुव हो, तो तीसरा ध्रुव कहलाता है?
- (A) परिणामी ध्रुव
- (B) अतिरिक्त ध्रुव
- (C) दोषपूर्ण ध्रुव
- (D) इनमें से कोई नही
354. ऊनी कपड़े सर्दी से शरीर की रक्षा करता है, क्योंकि?
- (A) वे ऊष्मा को परावर्तित करते है
- (B) वे ऊष्मा के सुचालक होते है
- (C) वे ऊष्मा के कुचालक होते है
- (D) ऊनी कपडे के माध्यम से किरणें शरीर में प्रवेश कर जाती है
355. उत्तर प्रदेश में ‘मुस्लिम शैली के मन्दिर’ कहां स्थित हैं?
- (A) वाराणसी में
- (B) प्रयागराज में
- (C) मथुरा में
- (D) कानपुर में
0 Comments