Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
371. तंतु प्रकार के प्रकाश बल्ब में प्रयोग की गई अधिकांश विद्युत् शक्ति प्रकट होती है?
- (A) अवरक्त किरणों के रूप में
- (B) विद्युत् ऊष्मा के रूप में
- (C) पराबैंगनी किरणों के रूप में
- (D) उपर्युक्त में से कोई नही
372. धातु तार में वैद्युत धारा का प्रवाह किसके कारण होता है?
- (A) प्रोटोन
- (B) इलेक्ट्रॉन
- (C) छिद्र
- (D) आयन
373. बिजली के बल्ब में क्या भरा होता है?
- (A) कार्बन डाइऑक्साइड
- (B) नाइट्रोजन
- (C) ऑक्सीजन
- (D) ऑर्गन
374. विद्युत् बल्ब का फिलामेंट किससे बना होता है?
- (A) नाइकोम
- (B) तांबा
- (C) टंग्स्टन
- (D) सीसा
375. ट्रांसफॉर्मर के क्रोड के लिए सर्वोत्तम द्रव्य है?
- (A) मृदु इस्पात
- (B) स्टेनलेस स्टील
- (C) नर्म लोहा
- (D) कठोर स्टील
0 Comments