Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
376. बिजली के बल्ब के फिलामेंट के निर्माण के लिए टंग्स्टन का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि?
- (A) यह सस्ती है
- (B) यह सुचालक है
- (C) इसका गलनांक बहुत ऊँचा है
- (D) यह आघातवर्धनीय है
377. वैद्युत आवेश का S.I. एकक है?
- (A) कूलॉम
- (B) एम्पियर
- (C) केल्विन
- (D) ई.एस.यू.
378. विद्युत् दीर्घ दूरी तक उच्च वोल्टता ए.सी. में पारंगत होता है| इसका क्या कारण है?
- (A) ऊर्जा की कम हानि होती है
- (B) वह द्रुतगामी है
- (C) वह सस्ता है
- (D) वह सुरक्षित है
379. ए.सी. परिपथों में ए.सी. मीटर मापते है?
- (A) rms मान
- (B) माध्य मान
- (C) माध्य वर्ग मान
- (D) शिखर मान
380. बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है?
- (A) रेगुलेटर
- (B) रेक्टिफायर
- (C) स्विच
- (D) एम्लिफायर
0 Comments