Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

381. सौर कोशिकाएं किसके सिद्धांत पर कार्य करती है?

  • (A) प्रकाश वैद्युत प्रभाव
  • (B) प्रकाश की वोल्टीय प्रभाव
  • (C) प्रकाश-संश्लेषण
  • (D) प्रकाश चालकीय प्रभाव

382. हमारे घरेलू वैद्युत परिपथ में फ्यूज पिघल जाता है जब भारी वृद्धि होती है?

  • (A) धारा में
  • (B) प्रेरण में
  • (C) धारिता में
  • (D) प्रतिरोध में

383. प्रकाश विद्युत् सेल बदलता है?

  • (A) ताप ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
  • (B) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
  • (C) प्रकाश ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में
  • (D) प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में

384. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में बदला जाता है?

  • (A) डाईनेमो द्वारा
  • (B) ट्रांसफॉर्मर द्वारा
  • (C) दिष्टकारी द्वारा
  • (D) दोलक द्वारा

385. ‘वीडियो टेप’ का अविष्कार किसने किया था?

  • (A) चालर्स गिन्सबर्ग ने
  • (B) रिचर्ड जेम्स ने
  • (C) जार्जेस द मेस्ट्रोल ने
  • (D) पी.टी. फंर्सवर्थ ने

    Categories: Physics GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *