Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
386. गैल्वेनोमीटर के द्वारा पता लगाया जाता है?
- (A) ऊर्जा
- (B) प्रतिरोध
- (C) ताप
- (D) धारा
387. बहुलमापी का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है?
- (A) वोल्टता
- (B) धारा
- (C) प्रतिरोध
- (D) उपर्युक्त सभी
388. ‘शुष्क सेल’ का ऐनोड किससे बना होता है?
- (A) कैडमियम
- (B) ग्रेफाइट
- (C) सीसा
- (D) जस्ता
389. सेमीकंडक्टर का एक उदाहरण है?
- (A) जर्मेनियम
- (B) जर्मन सिल्वर
- (C) आर्सेनिक
- (D) फॉस्फोरस
390. डायनेमो एक यंत्र है जो?
- (A) वैद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है
- (B) यांत्रिक ऊर्जा पैदा करता है
- (C) वैद्युत ऊर्जा पैदा करता है
- (D) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में बदलता है
0 Comments