Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

391. तड़ित चालक बनाने के लिए प्रयुक्त धातु है?

  • (A) कॉपर
  • (B) लोहा
  • (C) एल्युमिनियम
  • (D) जिंक

392. निम्नलिखित में से वह युक्ति कौनसी है जो सिग्नल को निम्न प्रतिरोध क्षेत्र से उच्च प्रतिरोध क्षेत्र में अंतरित कर देती है?

  • (A) ट्रांसजिस्टर
  • (B) डायोड
  • (C) प्रेरक
  • (D) संधारित्र

393. धारावाहक तार कैसा होता है?

  • (A) ऋणात्मक आवेशित
  • (B) धनात्मक आवेशित
  • (C) धारा की शक्ति के आधार पर आवेशित
  • (D) न्यूट्रल

394. निम्न में से कौनसा CRT का हिस्सा नहीं है?

  • (A) छाया आच्छद
  • (B) फ़ॉस्टर प्रपट्ट
  • (C) गैस प्लाज्मा
  • (D) इलेक्ट्रॉन गन

395. अतिचालक वह चालक है जिसका क्या शून्य होता है?

  • (A) करेन्ट
  • (B) विभव
  • (C) प्रेरकत्व
  • (D) प्रतिरोध

    Categories: Physics GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *