Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
396. निम्नलिखित में से कौनसा सर्वोतम विद्युत्-चालक है?
- (A) लोहा
- (B) तांबा
- (C) चाँदी
- (D) एल्युमिनियम
397. ठोस अवस्था में विद्युत् धारा प्रवाहित करने वाला पदार्थ कौनसा है?
- (A) ग्रेफाइट
- (B) हीरा
- (C) सोडियम क्लोराइड
- (D) आयोडीन
398. ओम का नियम निम्न में से किसके बारे में सही है?
- (A) अर्द्धचालक
- (B) रोधी
- (C) अतिचालक
- (D) चालक
399. सिलिकॉन क्या है?
- (A) विद्युत् रोधक
- (B) अर्धचालक
- (C) चालक
- (D) कुचालक
400. बैटरी के प्रचालन का मूल सिद्धांत है?
- (A) अपोहन
- (B) अम्ल आधारित अंतरक्रिया
- (C) उपापचयन
- (D) विद्युत्-अपघट्य
0 Comments