Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

406. जो ठोस उच्च ताप पर विद्युत् का वहन करते है, परन्तु नयून ताप पर नहीं, वे कहलाते है?

  • (A) धात्विक चालक
  • (B) अतिचालक
  • (C) विद्युतरोधी
  • (D) अर्धचालक

407. ए.सी. को डी.सी. में रूपांतरित करने के लिए प्रयुक्त साधन को कहते है?

  • (A) दिष्टकारी
  • (B) परिणामित्र
  • (C) डायनेमो
  • (D) प्रेरण तेल

408. चुम्बक रक्षक किसके टुकड़े होते है?

  • (A) कोबाल्ट
  • (B) निकेल
  • (C) नर्म लोहा
  • (D) इस्पात

409. बिजली का बल्ब निम्नलिखित में से किससे अर्धित होता है?

  • (A) शक्ति और वोल्टता
  • (B) शक्ति और धारा
  • (C) ऊर्जा और बिजली
  • (D) धारा और वोल्टता

410. जिन पदार्थों में अनन्त वैद्युत प्रतिरोध होता है, उन्हें कहते है?

  • (A) प्रतिरोधक
  • (B) चालक
  • (C) द्रवणित
  • (D) विद्युतरोधी

    Categories: Physics GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *