Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान

411. किसी ठोस पदार्थ के बिना द्रव में बदले सीधे वाष्प अवस्था में परिवर्तित होने को कहते हैं ?

  • (A) आसवन
  • (B) क्वथन
  • (C) बहुलीकरण
  • (D) उर्ध्वपातन

412. उर्ध्वपातज पदार्थ हैं ?

  • (A) कपूर नेथलीन
  • (B) क्लोराइड
  • (C) अमोनियम
  • (D) उपर्युक्त सभी

413. जिस ताप पर कोई द्रव ऊष्मा पाकर वाष्प में बदलता है, कहलाता है ?

  • (A) क्वथनांक
  • (B) वाष्पन
  • (C) गलनांक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

414. शुद्ध पर्दार्थ में कोई अन्य पदार्थ मिला देने पर उसके गलनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

  • (A) अपरिवर्तित रहता है
  • (B) बढ़ जाता है
  • (C) घट जाता है
  • (D) पहले बढ़ता फिर घटता है

415. मिश्रधातुओं के गलनांक उनके अवयवी धातुओं की अपेक्षा ?

  • (A) बराबर होते है
  • (B) निम्न होते है
  • (C) उच्च होते है
  • (D) इनमें से कोई नहीं

    Categories: Physics GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *