Physics GK In Hindi-भौतिक विज्ञान से संबन्धित सामान्य ज्ञान
421. ऊष्मा संचरण की वह विधि जिसमें माध्यम के कण गति नहीं करते हैं, कौन-सी है ?
- (A) चालन
- (B) विकिरण
- (C) संवहन
- (D) इनमें इस सभी
422. ऊष्मा के स्थानांतरण की किस विधि में माध्यम आवश्यक नहीं है ?
- (A) चालन
- (B) संवहन
- (C) विकिरण
- (D) इनमें से सभी
423. सूर्य की ऊष्मा पृथ्वी पर निम्नलिखित में से किस प्रकार के संचार माध्यम से आती है ?
- (A) संवहन
- (B) ताप विनिमय
- (C) सन्नयन
- (D) विकिरण
424. भौतिकी की वह शाखा जो वस्तु की गति का अध्ययन करती है, कहलाती है ?
- (A) यांत्रिकी
- (B) उष्मागतिकी
- (C) इलेक्ट्रॉनिकी
- (D) इनमें से कोई नहीं
425. दूरी कौन-सी राशि है ?
- (A) अदिश
- (B) सदिश
- (C) अदिश और सदिश दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
0 Comments