MCQ Questions for Class 8 Hindi Chapter 4 दीवानों की हस्ती with Answers
Practicing the Class 8 Hindi Vasant Chapter 4 MCQ with Answers aids students to learn all the fundamental concepts and prepare effectively for the exams. MCQ of दीवानों की हस्ती Class 8 with Answers are prepared based on the latest exam pattern & CBSE guidelines.
Here are the links available online for Free Download of Class 8 Hindi दीवानों की हस्ती MCQ Multiple Choice Questions with Answers PDF.
Question 1.
दीवाने भिखमंगों की दुनिया में क्या लुटाकर जाते
(a) धन
(b) शिक्षा
(c) प्यार
(d) सुख-चैन
Answer
Answer: (c) प्यार
Question 2.
दीवाने समाज से क्या लेकर जाते हैं ?
(a) धन
(b) असफलता का भार
(c) सफलताओं की खुशी
(d) लोगों का प्यार
Answer
Answer: (b) असफलता का भार
Question 3.
दीवानों की सुख और दुःख में कैसी स्थिति रहती
(a) दीवाने सुख में बहुत सुखी हो जाते हैं
(b) दीवाने दुःख सहन नहीं कर पाते
(c) दीवाने अपने सुखों की परवाह नहीं करते
(d) दीवाने सुख-दुःख को समान भाव से लेते हैं
Answer
Answer: (d) दीवाने सुख-दुःख को समान भाव से लेते हैं
Question 4.
कवि के अनुसार कैसा जीवन अच्छा होता है ?
(a) हर समय पढ़ते रहना
(b) बंधनहीन
(c) वैभवपूर्ण
(d) गरीवी का जीवन
Answer
Answer: (b) बंधनहीन
Question 5.
‘हम दीवानों की क्या हस्ती’ पाठ के कवि कौन
(a) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(b) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(c) नरोत्तम दास
(d) भगवती चरण वर्मा
Answer
Answer: (d) भगवती चरण वर्मा
Question 6.
‘हम दीवानों की क्या हस्ती’ पाठ में दीवानों से कवि का क्या अभिप्राय है ?
(a) किसी के प्रेम में सब कुछ भूल जाने वाला
(b) पागल
(c) मस्तमौला
(d) फकीर
Answer
Answer: (c) मस्तमौला
Question 7.
दीवाने किस प्रकार का जीवन व्यतीत करना चाहते हैं ?
(a) स्वच्छंद
(b) सामाजिक
(c) साधारण
(d) शान-शौकत का
Answer
Answer: (a) स्वच्छंद
Question 8.
दीवानों का आना कैसा होता है ?
(a) दुःखदायी
(b) उल्लास से पूर्ण
(c) कष्टकारक
(d) शुभ
Answer
Answer: (b) उल्लास से पूर्ण
काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
(1)
हम दीवानों की क्या हस्ती,
हैं आज यहाँ, कल वहाँ चले,
मस्ती का आलम साथ चला,
हम धूल उड़ाते जहाँ चले।
आए बनकर उल्लास अभी,
आँसू बनकर बह चले अभी,
सब कहते ही रह गए, अरे,
तुम कैसे आए, कहाँ चले ?
Question 1.
‘दीवानों’ किस प्रकार के व्यक्तियों को कहा गया
(a) मनमौजी व्यक्तियों को
(b) मजनूँ छाप व्यक्तियों को
(c) आवारा व्यक्तियों को
(d) सनकी व्यक्तियों को
Answer
Answer: (a) मनमौजी व्यक्तियों को।
Question 2.
धूल उड़ाकर चलने का अर्थ होगा
(a) रेत में ठोकरें मारते चलना
(b) हाथों से धूल उड़ाना
(c) मस्ती में डूबकर चलना
(d) निश्चित होकर चलना
Answer
Answer: (c) मस्ती में डूबकर चलना।
Question 3.
दीवानों के जाने पर लोग दुःखी क्यों होते हैं ?
(a) क्योंकि वे दूसरों को पीड़ा देते हैं
(b) क्योंकि थोड़े समय में ही ये लोग सबसे आत्मीयता बना लेते हैं
(c) लोग अपने स्वार्थवश दुःखी होते हैं
(d) उनके दुःखी होने का कारण निश्चित नहीं है
Answer
Answer: (b) वे थोड़े समय में ही सबसे आत्मयीता बना लेते हैं।
Question 4.
दीवानों का हृदय कैसा होता है ?
(a) कठोर
(b) संवेदनशील
(c) भावुक
(d) संवेदनशील व भावुक
Answer
Answer: (d) संवेदनशील व भावुक।
Question 5.
‘स्वच्छंद’ की सन्धि विच्छेद है
(a) स्व + छंद
(b) स्वच्छ + छंद
(c) स्व + अच्छंद
(d) स्व + छद
Answer
Answer: (a) स्व + छंद।
(2)
किस ओर चले ? यह मत पूछो,
चलना है, बस इसलिए चले।
जग से उसका कुछ लिए चले,
जग को अपना कुछ दिए चले।
दो बात कही, दो बात सुनी,
कुछ हँसे और फिर कुछ रोए।
छककर सुख-दुःख के घुटों को,
हम एक भाव से पिए चले।
Question 1.
मनमौजी व्यक्ति किस ओर चलता है ?
(a) पूरब की ओर
(b) पश्चिम की ओर
(c) जहाँ उसका मन होता है वहाँ
(d) जिधर बड़े लोग गए हों
Answer
Answer: (c) जहाँ उनका मन होता है वहाँ।
Question 2.
मनमौजी व्यक्ति संसार को क्या देता है ?
(a) धन
(b) सम्मान
(c) दुःख
(d) खुशी
Answer
Answer: (d) खुशी।
Question 3.
मनमौजी व्यक्ति कब रोता है ?
(a) जब दूसरों को दुःखी देखता है
(b) जब स्वयं दुःखी होता है
(c) जब कोई उसे लगने वाली बात कहता है
(d) जब उसे बिछुड़ना पड़ता है
Answer
Answer: (a) जब दूसरों को दुःखी देखता है।
Question 4.
‘छककर सुख-दुःख पीने’ का क्या अर्थ है ?
(a) दुःख में दुःखी होना
(b) सुख के क्षणों में प्रसन्न होना
(c) सदा सोचते रहना
(d) सुख-दुःख दोनों स्थितियों में एक जैसा रहना
Answer
Answer: (d) सुख-दुःख दोनों स्थितियों में एक जैसा रहना।
Question 5.
‘सुख-दुःख’ में समास होगा
(a) तत्पुरुष समास
(b) द्वंद्व समास
(c) कर्मधारय समास
(d) बहुव्रीहि समास
Answer
Answer: (b) द्वंद्व समास।
(3)
हम भिखमंगों की दुनिया में,
स्वच्छंद लुटाकर प्यार चले।
हम एक निशानी-सी उर पर,
ले असफलता का भार चले।
अब अपना और पराया क्या ?
आबाद रहें रुकने वाले।
हम स्वयं बँधे थे, और स्वयं
हम अपने बँधन तोड़ चले।
Question 1.
भिखमंगों की दुनिया किस प्रकार की है ?
(a) भिखमंगे लेना जानते हैं, देना नहीं
(b) भिखमंगे बड़े विचित्र होते हैं
(c) भिखमंगे परिश्रम नहीं करते
(d) भिखमंगे दयालु होते हैं
Answer
Answer: (a) भिखमंगे लेना जानते हैं, देना नहीं।
Question 2.
प्यार को क्या कहा है ?
(a) उन्नति में बाधक
(b) बंधनयुक्त
(c) स्वच्छंद
(d) अनियंत्रित
Answer
Answer: (c) स्वच्छंद।
Question 3.
कवि ने असफलता का भार किसे कहा है ?
(a) प्यार के बदले प्यार को
(b) प्यार के बदले प्यार न मिलने को
(c) मन की मुराद पूरी न होने को
(d) भाग्य का साथ न देना
Answer
Answer: (a) प्यार के बदले प्यार को
प्यार के बदले प्यार न मिलने को।
Question 4.
रुकने वाले कौन हैं ?
(a) जो सांसारिकता में फँसे पड़े हैं
(b) जा भिखमंगे हैं
(c) जो दयालु हैं
(d) जो दूसरों का कहना मानते हैं
Answer
Answer: (a) जो सांसारिकता में फँसे हैं।
Question 5.
दीवानों ने अपने आपको बंधन की स्थिति से क्यों मुक्त किया है ?
(a) वे आजाद देश के नागरिक हैं
(b) बंधन मस्ती में बाधक है
(c) वे किसी का कहना नहीं मानते
(d) उनके मन में किसी के प्रति सम्मान की भावना नहीं है
Answer
Answer: (b) बंधन मस्ती में बाधक है।
0 Comments