MCQ Questions for Class 7 Hindi Grammar संज्ञा, कारक, सर्वनाम, विशेषण एवं क्रिया with Answers
Question 1.
निर्देशानुसार परिवर्तन कीजिए
श्रीमान्….बड़ी दूर से आया हूँ। (रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए)
(a) तुम
(b) मैं
(c) हम
(d) वह
Answer
Answer: (b) मैं
Question 2.
देखो कौन आया है ? (रेखांकित सर्वनाम का प्रकार बताइए)
(a) प्रश्नवाचक
(b) पुरुषवाचक
(c) निश्चयवाचक
(d) संबंधवाचक
Answer
Answer: (a) प्रश्नवाचक
Question 3.
मोहन का कुछ खो गया। (रेखांकित सर्वनाम का प्रकार बताइए)
(a) निश्चियवाचक
(b) अनिश्चयवाचक
(c) प्रश्नवाचक
(d) संबंधवाचक
Answer
Answer: (b) अनिश्चयवाचक
Question 4.
गुणवाचक विशेषण छाँटिए
(a) काला व्यक्ति
(b) दस रुपये
(c) दो मन अनाज
(d) वह पुस्तक
Answer
Answer: (a) काला व्यक्ति
Question 5.
संकेतवाचक विशेषण छाँटिए
(a) वह मकान
(b) दस मन गेहूं
(c) बीस लड़के
(d) पंजाबी
Answer
Answer: (a) वह मकान
Question 6.
परिमाणवाचक विशेषण छाँटिए
(a) दस लीटर दूध
(b) बीस गाय
(c) लखनवी
(d) यह घर
Answer
Answer: (a) दस लीटर दूध
Question 7.
क्रियाओं के भेद बताइए ‘सीता पुस्तक पढ़ती है’
(a) सकर्मक
(b) अकर्मक
(c) द्विकर्मक
(d) प्रेरणार्थक
Answer
Answer: (a) सकर्मक
Question 8.
ग्वाला गाय का दूध दूहता है
(a) प्रेरणार्थक
(b) अकर्मक
(c) सकर्मक
(d) द्विकर्मक
Answer
Answer: (d) द्विकर्मक
Question 9.
पतंग उड़ रही है
(a) सकर्मक
(b) अकर्मक
(c) द्विकर्मक
(d) प्रेरणार्थक
Answer
Answer: (b) अकर्मक
Question 10.
मालिक माली से पौधों में पानी दिलवाता है
(a) सफलता
(b) द्विकर्मक
(c) सकर्मक
(d) प्रेरणार्थक
Answer
Answer: (d) प्रेरणार्थक
Question 11.
राम दूध पीकर सो गया
(a) संयुक्त क्रिया
(b) पूर्वकालिक क्रिया
(c) प्रेरणार्थक क्रिया
(d) द्विकर्मक क्रिया
Answer
Answer: (b) पूर्वकालिक क्रिया
Question 12.
कौन-सा शब्द भाव वाचक संज्ञा नहीं है
(a) सफलता
(b) लड़ाई
(c) युवती
(d) यौवन
Answer
Answer: (c) युवती
Question 13.
कौन-सा शब्द जाति वाचक संज्ञा नहीं है
(a) कुर्सी
(b) ताजमहल
(c) मंदिर
(d) लड़का
Answer
Answer: (b) ताजमहल
Question 14.
कौन-सा शब्द व्यक्ति वाचक संज्ञा नहीं है
(a) मोहन
(b) आगरा
(c) नदी
(d) गंगा
Answer
Answer: (c) नदी
Question 15.
भाव वाचक संज्ञा छाँटिए
(a) वार्धक्य
(b) कुसुम
(c) सरस्वती
(d) हिमालय
Answer
Answer: (a) वार्धक्य
Question 16.
जातिवाचक संज्ञा छाँटिए
(a) दिल्ली
(b) विंध्याचल
(c) पर्वत
(d) सुंदरता
Answer
Answer: (c) पर्वत
Question 17.
रेखांकित में कारक बताइए ‘पेड़ से पत्ते गिरते हैं
(a) करण कारक
(b) अपादान कारक
(c) संबंध कारक
(d) कर्म कारक
Answer
Answer: (b) अपादान कारक
Question 18.
भिखारी को भीख दे दो
(a) कर्म कारक
(b) करण कारक
(c) अपादान कारक
(d) सम्प्रदान कारक
Answer
Answer: (d) सम्प्रदान कारक
Question 19.
बच्चा कुत्ते से डरता है
(a) करण कारक
(b) कर्म कारक
(c) अपादान कारक
(d) कर्ता कारक
Answer
Answer: (c) अपादान कारक
Question 20.
तुम्हारे घर सोना बरसेगा
(a) कर्ता कारक
(b) अधिकरण कारक
(c) संबंध कारक
(d) कर्म कारक
Answer
Answer: (b) अधिकरण कारक
Question 21.
मोहन की पुस्तक मेरे पास है
(a) संबंध कारक
(b) अधिकरण कारक
(c) अपादान कारक
(d) कर्म कारक
Answer
Answer: (a) संबंध कारक
0 Comments