MCQ Questions for Class 7 Hindi Grammar वाक्यांश के लिए एक शब्द with Answers
दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए
Question 1.
जो केवल दूसरों के दोष देखता है
(a) ईर्ष्यालु
(b) न्यायकारी
(c) छिद्रान्वेसी
(d) अन्वेषक
Answer
Answer: (c) छिद्रान्वेसी
Question 2.
साफ-साफ कहने वाला
(a) सत्यवादी
(b) स्पष्ट वक्ता
(c) सच कहने वाला
(d) न्यायकारी
Answer
Answer: (b) स्पष्ट वक्ता
Question 3.
व्याकरण को जानने वाला
(a) वैयाकरण
(b) वैयाकरणी
(c) व्याकरण वेत्ता
(d) विद्वान
Answer
Answer: (a) वैयाकरण
Question 4.
जिसने अच्छे कुल में जन्म लिया हो
(a) भाग्यवान
(b) धनी
(c) उच्च
(d) कुलीन
Answer
Answer: (d) कुलीन
Question 5.
जिसके हृदय में दया न हो
(a) क्रूर
(b) अत्याचारी
(c) निर्दय
(d) निर्मोही
Answer
Answer: (c) निर्दय
Question 6.
जिसका कोई शत्रु न जन्मा हो
(a) महात्मा
(b) अजात शत्रु
(c) धर्मात्मा
(d) जितेन्द्रिय
Answer
Answer: (b) अजात शत्रु
Question 7.
जिसकी पत्नी मर गई हो
(a) विधुर
(b) रंडवा
(c) अभागा
(d) बेचारा
Answer
Answer: (a) विधुर
Question 8.
जो मोक्ष चाहता है
(a) संन्यासी
(b) मुमुक्ष
(c) योगी
(d) परमहंस
Answer
Answer: (b) मुमुक्ष
Question 9.
जो सब कुछ जानता हो
(a) विद्वान
(b) दूरदर्शी
(c) सर्वज्ञ
(d) बहुज्ञ
Answer
Answer: (b) दूरदर्शी
Question 10.
जीने की प्रबल इच्छा
(a) जिजीविषा
(b) इच्छुक
(c) मरने से डरने वाला
(d) कायर
Answer
Answer: (a) जिजीविषा
Question 11.
बढ़ा-चढ़ाकर कही गई बात
(a) गप्प
(b) गल्प
(c) डींग
(d) अतिशयोक्ति
Answer
Answer: (d) अतिशयोक्ति
Question 12.
बुद्धि ही जिसके नेत्र हों
(a) अंधा
(b) बुद्धिमान
(c) प्रज्ञाचक्षु
(d) प्रज्ञावान
Answer
Answer: (c) प्रज्ञाचक्षु
Question 13.
जिसने मृत्यु को जीत लिया हो
(a) नचिकेता
(b) सावित्री
(c) योगी
(d) मृत्युंजय
Answer
Answer: (d) मृत्युंजय
Question 14.
पतियों का जन्म अडे से होता है, इसलिए उनका नाम होता है
(a) अंडज
(b) द्विज
(c) डिम्बज
(d) पिंडज
Answer
Answer: (a) अंडज
Question 15.
जिस तर्क को काटा न जा सके
(a) मान्य
(b) ग्राह्य
(c) निर्विवाद
(d) अकाट्य
Answer
Answer: (d) अकाट्य
Question 16.
जिसके समान कोई दूसरा न हो
(a) अनोखा
(b) अद्भुत
(c) अद्वितय
(d) सर्वश्रेष्ठ
Answer
Answer: (c) अद्वितय
Question 17.
ईश्वर में विश्वास न रखने वाला
(a) दुराचारी
(b) नास्तिक
(c) अधार्मिक
(d) धर्म विमुख
Answer
Answer: (b) नास्तिक
Question 18.
जो बहुत कम बोलता है
(a) गूंगा
(b) बुद्धिहीन
(c) अल्पभाषी
(d) मितभाषी
Answer
Answer: (c) अल्पभाषी
Question 19.
जो इंद्रियों के द्वारा न समझा जा सके
(a) अगोचर
(b) इन्द्रियातीत
(c) जितेन्द्रिय
(d) जितेन्द्र
Answer
Answer: (a) अगोचर
Question 20.
जिसकी बुद्धि बहुत तेज हो
(a) होशियार
(b) चतुर
(c) जिनियस
(d) कुशाग्र बुद्धि
Answer
Answer: (d) कुशाग्र बुद्धि
Question 21.
इंद्रियों को जीतने वाला
(a) श्रीकृष्ण
(b) हनुमान
(c) जितेन्द्रिय
(d) इंद्रजीत
Answer
Answer: (c) जितेन्द्रिय
Question 22.
दूर तक की बात समझने वाला
(a) समझदार
(b) बुद्धिमान
(c) दूरदर्शी
(d) दूरदृष्टि
Answer
Answer: (c) दूरदर्शी
Question 23.
जिसका कोई आकार न हो
(a) सूक्ष्म
(b) निराकार
(c) अदृश्य
(d) ईश्वर
Answer
Answer: (b) निराकार
Question 24.
जो सही बात का पक्ष ले
(a) तटस्थ
(b) न्यायाधीश
(म) सरपंच
(d) निष्पक्ष
Answer
Answer: (d) निष्पक्ष
Question 25.
शाक-सब्जी खाने वाला
(a) हिरण
(b) सज्जन
(c) शाकाहारी
(d) फलाहारी
Answer
Answer: (c) शाकाहारी
0 Comments