MCQ Questions for Class 6 Hindi Grammar शब्द विचार with Answers
Question 1.
कौन-सा शब्द विदेशी है ?
(a) मुख
(b) टिकट
(c) कान
(d) सूर्य
Answer
Answer: (b) टिकट
Question 2.
कौन-सा शब्द देशज नहीं है ?
(a) पत्र
(b) घपला
(c) पगड़ी
(d) लोटा
Answer
Answer: (a) पत्र
Question 3.
कौन-सा शब्द तत्सम नहीं है
(a) अज्ञान
(b) आँसू
(c) दश
(d) दक्षिण
Answer
Answer: (b) आँसू
Question 4.
कौन-सा शब्द तद्भव नहीं है
(a) कुम्हार
(b) कंगन
(c) मयूर
(d) पिंजरा
Answer
Answer: (c) मयूर
Question 5.
तत्सम शब्द किसे कहते हैं ?
(a) जिन शब्दों का रूप बदलता हुआ हो
(b) जो संस्कृत के शब्द हिंदी में अपने मूल रूप में प्रयोग होते हों
(c) जिन संस्कृत शब्दों का परिवर्तित रूप हिंदी में प्रयोग होता है
(d) जो स्थानीय हो
Answer
Answer: (b) जो संस्कृत के शब्द हिंदी में अपने मूल रूप में प्रयोग होते हों
Question 6.
रूढ़ शब्द किन्हें कहते हैं ?
(a) जिन शब्दों के सार्थक खंड न हों
(b) जिनके अनेक अर्थ प्रचलित हों
(c) जिनका एक ही अर्थ हो
(d) जो संस्कृत से आए हों
Answer
Answer: (a) जिन शब्दों के सार्थक खंड न हों
Question 7.
यौगिक वे शब्द कहलाते हैं
(a) जिनका योग किया जा सके
(b) जो प्राचीन काल से चले आ रहे हैं
(c) जिनके सार्थक खंड किए जा सकें
(d) जो एक ही अर्थ के लिए प्रयोग हों
Answer
Answer: (c) जिनके सार्थक खंड किए जा सकें
Question 8.
विदेशी शब्द वे कहलाते हैं
(a) जो विदेशों में बोले जाते हैं
(b) जिनका प्रचलन हमारे देश में नहीं है
(c) जिनका हिंदी से कोई संबंध नहीं
(d) विदेशी भाषाओं के वे शब्द विदेशी कहलाते हैं, जिनका प्रयोग हिंदी में होता है
Answer
Answer: (d) विदेशी भाषाओं के वे शब्द विदेशी कहलाते हैं, जिनका प्रयोग हिंदी में होता है
Question 9.
कौन-सा भेद अर्थ की दृष्टि से नहीं है
(a) एकार्थी शब्द
(b) तत्सम शब्द
(c) पर्यायवाची शब्द
(d) अनेकार्थी शब्द
Answer
Answer: (b) तत्सम शब्द
Question 10.
कौन-सा भेद इतिहास के आधार पर नहीं है
(a) वाक्यांश के लिए एक शब्द
(b) तत्सम शब्द
(c) देशज शब्द
(d) विदेशी शब्द
Answer
Answer: (a) वाक्यांश के लिए एक शब्द
Question 11.
कौन-सा भेद रचना की दृष्टि से नहीं है
(a) रूढ़ शब्द
(b) यौगिक शब्द
(c) योग रूढ़ शब्द
(d) तकनीकी शब्द
Answer
Answer: (d) तकनीकी शब्द
Question 12.
कौन-सा शब्द रूढ़ नहीं है
(a) पैर
(b) मुँह
(c) दशानन
(d) दाल
Answer
Answer: (c) दशानन
Question 13.
कौन-सा शब्द यौगिक नहीं है
(a) दशानन
(b) विद्यालय
(c) अभिज्ञ
(d) सुरक्षित
Answer
Answer: (a) दशानन
Question 14.
कौन-सा शब्द योग रूढ़ नहीं है
(a) पंकज
(b) दशानन
(c) गुणवान
(d) त्रिनेत्र
Answer
Answer: (c) गुणवान
0 Comments