MCQ Questions for Class 6 Hindi Chapter 1 वह चिड़िया जो with Answers
Practicing the Class 6 Hindi Vasant Chapter 1 MCQ with Answers aids students to learn all the fundamental concepts and prepare effectively for the exams. MCQ of वह चिड़िया जो Class 6 with Answers are prepared based on the latest exam pattern & CBSE guidelines.
Here are the links available online for Free Download of Class 6 Hindi वह चिड़िया जो MCQ Multiple Choice Questions with Answers PDF.
Question 1.
चिड़िया के पंख कैसे हैं ?
(a) नीले
(b) हरे
(c) सफेद ।
(d) लाल
Answer
Answer: (a) नीले
Question 2.
“वह छोटी…….चिड़िया” उचित शब्दों से पंक्ति … पूरी कीजिए।
(a) संतोषी
(b) मुँह बोली
(c) गरबीली
(d) उपर्युक्त सभी
Answer
Answer: (d) उपर्युक्त सभी
Question 3.
मुँह बोली का अर्थ है
(a) सबके साथ बोलने वाली
(b) मुँह से बोलने वाली
(c) कम बोलने वाली
(d) अधिक बोलने वाली
Answer
Answer: (a) सबके साथ बोलने वाली
Question 4.
‘वह चिड़िया जो’ कविता के कवि कौन हैं ?
(a) शमशेर बहादुर सिंह
(b) केदारनाथ अग्रवाल
(c) सुभद्रा कुमारी चौहान
(d) सुमित्रानंदन पंत
Answer
Answer: (b) केदारनाथ अग्रवाल
Question 5.
चिड़िया को किन चीजों से प्यार है ?
(a) अन्न से
(b) नदी से
(c) विजन (वन) से
(d) उपर्युक्त सभी से
Answer
Answer: (d) उपर्युक्त सभी से
Question 6.
चिड़िया नदी का दिल टटोलकर क्या ले जाती है?
(a) मछली
(b) कमलनाल ।
(c) जल का मोती
(d) पेड़ की पत्ती
Answer
Answer: (c) जल का मोती
Question 7.
‘जुंडी’ का क्या अर्थ है ?
(a) मक्का
(b) गेहूँ की बाली
(c) धान की बाली
(d) ज्वार की बाली (टुस्सी)
Answer
Answer: (d) ज्वार की बाली (टुस्सी)
काव्यांश पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न
(1)
वह चिड़िया जो-
चोंच मारकर
दूध-भरे झुंडी के दाने
रुचि से, रस से खा लेती है
वह छोटी संतोषी चिड़िया
नीले पंखोंवाली मैं हूँ
मुझे अन्न से बहुत प्यार है।
वह चिड़िया जो-
कंठ खोलकर
बूढ़े वन-बाबा की खातिर
रस उँडेलकर गा लेती है
वह छोटी मुँह बोली चिड़िया
नीले पंखोंवाली मैं हूँ
मुझे विजन से बहुत प्यार है।
वह चिड़िया जो-
चोंच मारकर
चढ़ी नदी का दिल टटोलकर
जल का मोती ले जाती है
वह छोटी गरबीली चिड़िया
नीले पंखोंवाली मैं हूँ
मुझे नदी से बहुत प्यार है।
Question 1.
चिड़िया आनंदपूर्वक क्या खाती है ?
(a) दूध भरे ज्वार के दाने
(b) दूध भरे मक्का के दाने
(c) दूध भरे गेहूँ के दाने
(d) दूध भरे धान के दाने ||
Answer
Answer: (a) दूध भरे ज्वार के दाने।
Question 2.
चिड़िया के पंख कैसे हैं ?
(a) पीले
(b) काले
(c) लाल
(d) नीले
Answer
Answer: (d) नीले।
Question 3.
चिड़िया को क्या चीज़ पसंद है ?
(a) फल
(b) फूल
(c) अनाज़
(d) सब्जी
Answer
Answer: (c) अनाज़।
Question 4.
चिड़िया किसके लिए गाती है ?
(a) अपने मित्रों के लिए
(b) बूढ़े वन-बाबा के लिए
(c) अपने बच्चों के लिए
(d) संगीत प्रेमियों के लिए
Answer
Answer: (b) बूढ़े वन बाबा के लिए।
Question 5.
‘विजन’ का अर्थ होगा ?
(a) भीड़-भाड़
(b) सज्जन
(c) निर्जन (जंगल)
(d) नगर
Answer
Answer: (c) निर्जन (जंगल)।
0 Comments